Apple ने अपने पेहले मिक्स्ड रियलिटी Apple Vision Pro को 2 February, 2024 को लॉन्च करने का Announcement किया है |
Apple अपना सबसे पहला मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Apple Vision Pro को Market में लाने की तैयारियां करली है | कंपनी Apple Vision Pro को अगले महीने की 2 February, 2024 को अपने कस्टमर्स के लिए ला रही है | और इसी के बारे जानकारी Apple के CEO ने अपने Twitter हैंडल पे की है |
Tim Cook ने X (Twitter) पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है की “The era of spatial computing has arrived! Apple Vision Pro is available in the US on February 2.”
और इसी के साथ इस पोस्ट पर Elon Musk जो X के CEO है, उन्होंने Replied करते हुए कहा की “I look forward to trying out”.
Apple Vision Pro: क्या है इसकी कीमत ?
Apple Vision Pro 256GB की कीमत $3,499 (US) से शुरू होगी | Apple Vision Pro के लिए Pre-orders की बुकिंग 19 January, 2024 से शुरू होगी|
Apple Vision Pro: क्या है इसमें खास ?
Apple के मुताबिक Apple Vision Pro एक बहुत ही शानदार परफॉरमेंस देगा | यह दो processor M2 और नया R1 chip के साथ 12 Cameras, 5 Sensors, 6 Microphones से इनपुट लेगा, यह latency को भी काफी हद तक कम करने मे मदद करेगा | Apple ने कहा है की इसके अंदर image आँख की पलकार जपकाने से भी 8 गुना ज्यादा speed में update होगा | Apple ने कहा है की यह virtually silent हेडसेट होगा |
इसके अंदर दो Ultra High Resolution Display है, दोनों को मिलाने के बाद यह 23 millions pixels produce करेगा और इसी कारण से दोनों 4k Displays में 100 feet wide एक्सपेरिंस कराएगा | Videos 4k मे दिखाई देगा और fonts कही से भी देखने पर sharp दिखाई देगा|
इसके अंदर दो amplified drivers है, जो आपको Personalized Spatial Audio का एक्सपेरिंस देगा | इसको सुनने के बाद आपको लगेगा की यह हमारे आसपास से ही आवाज आ रही है| इसके साथ इसमें advanced sensor array दिया गया है|
इसके lenses के अंदर, cameras की मदद से हाई परफॉरमेंस eye-tracking system लगाया गया है| इसकी मदद से, Apple Vision Pro को पता चलेगा की user कहा और क्या देख रहा है और वह उसपर फोकस करेगा| Game खेलने के लिए controllers के आलावा और कोई accessories नहीं दी जाएगी|
Apple Vision Pro users के आँखों की iris scanning की मदद से अनलॉक होगा और इसी की मदद से आप ऑनलाइन कुछ भी खरीद पाएंगे और आपको पासवर्ड डालने की जरुरत नहीं होगी, इसको Apple ने Optic ID का नाम रखा है| iPhone और Mac की तरह आपका डेटा Secure Enclave processor मे store होगा|
Apple Vision Pro: बैटरी लाइफ कितनी है?
Apple ने कहा है की Apple Vision Pro, external battery pack के साथ 2 घंटे तक चलेगा| यह चार्जिंग करते वक्त भी use कर सकेंगे|