Source: X/Twitter
Samsung Galaxy S24 Series 17 January, 2024 को पूरी दुनिया में लॉन्च होगा| लॉन्च की इवेंट होने के कुछ घंटे पहले कुछ जानकारिया बहार निकल कर आ रही है| और ऐसे न्यूज़ बहार निकल कर आ रही है की pre-order के साथ आप को कुछ फ़ायदे मिलेंगे इस स्मार्टफोन के साथ|
Pre-order के फ़ायदे India के लिए Europe मार्किट जैसा समान तो नहीं होगा पर हम इससे कुछ अंदाजा लगा सकते है की India को क्या फायदा मिलेगा|
Samsung Galaxy S24: जानिए क्या है फायदे?
इस आखिरी मिनट के लीक (via SamInsider) के अनुसार, European मार्केट्स, ख़ास करके ऑस्ट्रिया के ग्राहकों को शायद फ्री स्टोरेज के अपग्रेड मिलेगा जब वह Samsung Galaxy S24 को खरीदेंगे| ख़ास तौर पर, जब कोई Customer 128 GB वाला मॉडल खरीदेगा तब उसको 256 GB दिया जायेगा| ऐसे ही, जब कोई कस्टमर 256 GB मॉडल खरीदेगा तब उसको 512 GB वाला मॉडल दिया जायेगा| यह ऑफर Galaxy S24 Ultra के लिए भी होगी, वहीं अगर Customer 512 GB विकल्प का ऑर्डर करता हैं, तो ग्राहकों को 1 TB मॉडल मिलेगा।
हालांकि, लीक के अनुसार, 1 TB का मॉडल सीमित है, इसका मतलब यह है की कुछ ही कस्टमर्स को इसका लाभ मिलेगा या फिर, बाद में कस्टमर्स 1 TB का मॉडल खरीद पाएंगे|
इसके अलावा, promo leak से यह भी पता चलता है की किसी भी पुराने Smartphone या Tablet के एक्सचेंज पर ग्राहकों को €100 बोनस मिलेगा, जब कोई Device Trade-in Value से ज्यादा होगा| €100 लगभग 9,000 रुपये के बराबर है। इस ऑफर को मिलने वाले देश 30 January तक मान्य रहेगा|
Samsung Galaxy S24: क्या Indian Customers को फायदा मिलेगा?
ध्यान में रखने वाली बात यह है की, लीक हुआ प्रोमो मात्र कुछ European देशो के लिए है| इस तरह की ऑफर India में मिलेगी या फिर नहीं मिलेगी इस पर कुछ कह नहीं सकते| हालाँकि, जबकि Samsung Indian Market में इस तरह की Pre-order ऑफर लाने का सोच रहा है, ऐसे में Free Storage Upgrade करने का फायदा बहुत ही आकर्षक लगता है|
और पढ़े: Tata Punch EV 2024 Launch