JEE Main 2024: आ गईं है JEE Paper 1 exam city intimation slip

Jee Main Exam City Slip Download

आज, National Testing Agency, NTA ने JEE Main 2024 Paper 1 की exam city intimation slip जारी कर दी है। बी.ई./बी.टेक के लिए परीक्षा शहर के लिए आवंटन की अग्रिम सूचना उम्मीदवारों के लिए JEE की official वेबसाईट jeemain.nta.ac.in पर उपलब्ध की गई है।

JEE Mains की परीक्षा की City Slip Download करने के लिए आपको आवश्यक Login Credentials के लिए आपको आपका Application Number और आपकी Birth Date की आवश्यकता होगी।

आप यह click करके आपकी exam city slip download कर सकते है- Click Here

B.Tech/ B.E या फिर Paper I की परीक्षा 27, 29, 30, 31 January और 1 February, 2024 को आयोजीत किया जाएगा। paper 1 की परीक्षा दो पालियो मे आयोजीत की जाएगी- पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर के 12 बजे तक और वही दूसरी पाली दोपहर के 3 बजे से शाम के 6 बजे तक ली जाएगी। तो क्रिपिया करके आप exam center के लिए जल्दी निकल जाइएगा।

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए Exam City की अग्रिम सूचना आवंटित की जाएगी जिस जगह आपका Exam Center स्थित होगा। NTA JEE Paper I परीक्षा शहर सूचना पर्ची, और अन्य समाचारों के लिए इस News Website को फॉलो कीजिए| 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top